संस्था की सत्यतापूर्ण जांच कराये जाने की उठायी मांग
डीएम को ज्ञापन देने जाते शिवसेना के पदाधिकारी
फतेहपुर। खागा कस्बे के वार्ड नं0 9 गढ़ी में संचालित एन्टी ग्रेटेड एण्ड रिसोर्स सेन्टर फार ड्रक्स, अडिक्स नामक संस्था के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया। शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर संस्था की सत्यतापूर्ण जांच कराये जाने की मांग उठायी। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह संस्था मात्र एक माह पुरानी है और अनुदान की राशि हथियाना चाहती है।
शिवसेना के प्रदेश सचिव चंदन सिंह चौहान की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति संचालन के लिए 3200000 रूपये अनुदान प्राप्त करने के लिए ये संस्थाएं पात्र होती हैं। जो उक्त जनपद में पिछले तीन वर्षों से लगातार नशे से ग्रसित मरीजो का इलाज कर रही हों। बताया कि सरकारी धन को आसानी से हथियाने के इरादे से एन्टी ग्रेटेड एण्ड रिसोर्स सेन्टर फार ड्रक्स, अडिक्स नामक संस्था ने खागा कस्बे के वार्ड नं0 9 गढ़ी में दिसम्बर माह में केन्द्र खोलकर 9 दिसम्बर को आपके सम्मुख प्रस्ताव अग्रसारित करने हेतु आवेदन किया है। आपके द्वारा केन्द्र की जांच के लिए क्षेत्रीय मध्य निषेद एवं समाजोत्थान अधिकारी प्रयागराज मण्डल व एसडीएम खागा को नामित किया गया है। कहा कि इस केन्द्र की सत्यतापूर्ण जांच करायी जाये। बताया कि केन्द्र की बिल्डिंग में केवल दो लोग उपलब्ध हैं। एक कर्मचारी एवं एक मरीज। उपलब्ध कर्मचारी ने किसी प्रकार के प्रस्ताव प्रेषण से मना किया है। केन्द्र के बाहर कोई भी डिस्प्ले बोर्ड या विज्ञापन भी नही है। प्रदेश सचिव का कहना रहा कि ऐसी संस्थाओं के खिलाफ जांच करके कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मौके पर तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
अडिक्स संस्था के खिलाफ शिवसेना ने खोला मोर्चा
Total Page Visits: 698 - Today Page Visits: 1