अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ वैश्य एकता परिषद ने सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। शहर क्षेत्र में इन दिनों हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपकर जनहित में उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की।
अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि वर्तमान समय में शहर की विद्युत व्यवस्था के हालात बद से बदतर हो गये हैं। अघोषित कटौती से जनजीवन बेहाल है। व्यापारियों के व्यापार चौपट हो रहे हैं। कामकाजी लोगों की जीवन शैली प्रभावित हो रही है। विद्युत विभाग में ट्राली ट्रांसफार्मर न होने के कारण मुहल्लों के जले ट्रान्सफार्मरों को बदलने में तीन दिन कम से कम लगते हैं। इस बीच उन क्षेत्रों के नागरिकों को काफी मानसिक वेदना सहनी पड़ती है। विद्युत बिलों को जमा करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जमा काउंटर खोले जायें। खासकर राधानगर व जीटी रोड बाईपास पर इसकी व्यवस्था की जाये। शहर क्षेत्र में विद्युत तारों की स्थिति अत्यंत खराब है। जिस कारण लोकल फाल्ट बहुत होते हैं और कई-कई घण्टे बिजली का इंतजार करना पड़ता है। पीलू तले चौराहे पर विद्युत पोल काफी क्षतिग्रस्त है। विभाग में कई बार सूचना देने के उपरान्त भी पोल नहीं बदले गये। पोल के अचानक गिरने से काफी नुकसान की संभावना है। पदाधिकारियों ने इन सभी बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर विनोद कुमार गुप्त, संतोष कुमार गुप्त, विमल गुप्त, अमित शरन बाबी, राधेश्याम हयारण, अमित गुप्त, अरूण जायसवाल, वेद प्रकाश गुप्त आदि मौजूद रहे।