अयोध्या! शिक्षा मंत्री के द्वारा अखिलेश यादव को बेरोजगार बोले जाने पर भड़के पूर्व मंत्री पवन पांडेय।वही पवन पांडेय ने कहा है।बेसिक शिक्षा मंत्री जो जिम्मेदारी पाएं पहले उस जिम्मेदारी को इमानदारी के साथ उसको निभाए।अखिलेश यादव न बेरोजगार, न पार्टी बेरोजगार है हमारी पार्टी संघर्ष कर रही है।2022 में अखिलेश जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को कुर्सी से हटाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी।वही उन्होंने शिक्षा मंत्री होते हुए जिस प्रकार से मिर्जापुर में बच्चों को नमक रोटी खिलाई जा रही है और घोटाले हो रहे हैं पहले इस पर ध्यान दें वरना आने वाले समय में जनता उनको हटाने का कार्य करेगी।मिर्जापुर के पत्रकार ने जो सच्चाई दिखाई है लोकतंत्र का प्रमुख स्तंभ है।सच्चाई दिखाना है।तो पत्रकारिता एफ0आई0आर दर्ज कराई जा रही है इससे दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तर प्रदेश में नहीं हो सकती हैं।हम समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ की पार्टी की इस घटना की निंदा करते है समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इस मुकदमे को वापस लिया जाए और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ।
अखिलेश यादव को बेरोजगार बोले जाने पर भड़के पूर्व मंत्री पवन पांडेय…
Total Page Visits: 1468 - Today Page Visits: 2