आजमगढ़ 17 जून 2019– आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर आज योग मंच के तत्वाधान में शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए कुंवर सिंह उद्यान से योग जन जागरण यात्रा निकाली गई, जिसमें करे योग रहे निरोग, 21 जून को कहां चलेंगे कुंवर सिंह उद्यान चलेंगे, 21 जून की भोर में बँधे योग की डोर में, नारों के साथ जागरण यात्रा कलेक्ट्रेट सिविल लाइन नगर पालिका होते हुए कोलबाजबहादुर पहुंची। जन जागरण यात्रा के दौरान महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिलाओं ने डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से 21 जून कार्यक्रम में आने की अपील भी की।
इसी क्रम में योगगुरु देव विजय यादव ने बताया कि 21 जून का कार्यक्रम बहुत ही हुई है और भव्य रूप से कुंवर सिंह उद्यान में संपन्न होगा इसके लिए पूरी जी जान से सभी साधक साधिका योग मंच के तैयारी में जुटे हुए हैं। योग सबको करना चाहिए आजकल की भागदौड़ भरी हुई जिंदगी में योग ही एक ऐसा सुगम और सरल साधन है जो कि इंसान को तनाव व अन्य रोगों से मुक्ति दिला सकता है। योग का दिनचर्या में समावेश करने से व्यक्ति की पूरी जीवन शैली में बदलाव आ जाता है, इसलिए हर व्यक्ति को योग जरूर करना चाहिए जिससे उसकी जीवनशैली बदल सके और वह पूर्ण रूप से निरोगी व स्वस्थ जीवन जी सकें। इस मौके पर रविप्रकाश यादव, सतंजय, ओमकार गौतम जायसवाल दीपक, राजबहादुर, वीरेंद्र, अनिल, सर्वेश, प्रदीप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर , आज़मगढ़ में जागरूकता ‘जन जागरण यात्रा’
Total Page Visits: 4833 - Today Page Visits: 1